जोर पकडऩे लगा जिले में अवैध शराब का धंधा,हर थाना क्षेत्र में कार्रवाई

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। जिले में कुल 09 आरोपियों के विरुद्ध 08 अलग अलग आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं। कुल 531 लीटर अवैध देसी प्लेन, अंग्रेजी व महुआ की शराब कुल 1 लाख89 हजार 895 रूपए जप्त की गई है। थाना पंधाना में आरोपी रुमालिया पिता हुसनिया जमरे नि. ग्राम काकोडा के कब्जे से अवैध 10 ली. कच्ची महुआ शराब 1550 रू. की जप्त की गई।

थाना छैगाँवमाखन में रुपेश पिता रमेश गाठे जाति बलाई उम्र 28 साल नि. ग्राम मलगाँव के कब्जे से अवैध 50 क्वाटर शराब 4500रू. एवं 12 नग बीयर 2160 रु. की जप्त की गई।

थाना पिपलोद में आरोपी उमाशंकर पिता दगड़ू यादव निवासी ग्राम राजगढ के कब्जे से 14 ली. कच्ची हाथभट्टी की महुआ शराब कीमती 2100 रू. की जप्त की गई एवं आरोपी प्रदीप पिता हरिराम उम्र 37 साल निवासी ग्राम मातबेड़ी के कब्जे से 15 ली. कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती 2250 रू. की जप्त की गई।

थाना कोतवाली मे आरोपी हरकचंद पिता दगडूजी राठौर जामलीकलां के कब्जे से अवैध 25 क्वाटर देशी मदिरा प्लेन शराब मात्रा कुल 4.5 ली. कुल कीमती 1750 रु. जप्त की गई, आरोपी योगेश उर्फ जादू पिता नत्थूलाल सोनकर सोनकर मोहल्ला भगत सिंह के चौक खंडवा के कब्जे से अवैध 69 क्वाटर देशी मदिरा प्लेन शराब मात्रा कुल 12.420 ली. कुल कीमती 3795 रु. जप्त की गई एवं छेदीलाल पिता रामभरोसे ग्राम जामली के कब्जे से अवैध 25 क्वाटर देशी मदिरा प्लेन शराब कुल कीमती 1750 रू. जप्त की गई ।

 

थाने की सीमा लांघकर सट्टे का संचालन कर रहा था परशुराम

 

थाना धनगांव के बल ने सट्टा एक्ट की कार्यवाही की। परशुराम पिता बाबूलाल अग्रवाल उम्र 30 साल निवासी बांगरदा थाना सनावद के कब्जे से सट्टा उपकरण व नगदी 1135 रुपए की जप्त किए। मुखबिर से सूचना मिली थी कि बांगरदा निवासी व्यक्ति थाने की सीमा पार करके धनगांव क्षेत्र में सट्टे का संचालन कर रहा है। ऐसे ही कई लोग जिले की सीमा का फायदा उठाकर सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। खरगोन की पुलिस एक्टिव होती है, तो वे खंडवा की सीमा में भाग जाते हैं। ठीक अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में तस्कर इस तरह की रणनीति अपनाते हैं। ऐसे शातिर लोगों को पुलिस भी उसी तरीके से निपट रही है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रं 79/24 धारा 4 क सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

Next Post

ज्येष्ठ श्रेष्ठ निर्यापक श्रमण मुनि श्री समय सागर जी महाराज की कुंडलपुर में 108 पिच्छियों के साथ ऐतिहासिक अगवानी

Tue Apr 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   *बड़े बाबा की नगरी का अद्भुत नजारा*   *विद्या गुरु की छवि यही है, अब हमारे गुरु यही है*   हटा/दमोह.सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र,जैन तीर्थ कुंडलपुर की पावन वसुंधरा पर आचार्य पदारोहण अनुष्ठान महोत्सव 16 अप्रैल को […]

You May Like