जाँच नाकों तथा फ्लाइंग स्क्वॉड को अधिक प्रभावी बनाएं: प्रेक्षक

नवभारत न्यूज

रीवा, 10 अप्रैल, कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में लोकसभा चुनाव के नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात सामान्य प्रेक्षक संजीव कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराएं. आप सभी ने कुछ ही महीने पूर्व सफलतापूर्वक विधानसभा चुनाव संपन्न कराए हैं. सभी नोडल अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियाँ सुचारू संचालित हैं. निर्वाचन की टीम पूरी तत्परता से कार्य कर रही है. निर्वाचन के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदतन अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें. सामान्य प्रेक्षक श्री कुमार ने बैठक में कहा कि सभी अन्तर्राज्यीय और अन्तर्जिला नाकों में वाहनों की जाँच के लिए बैरियर तत्काल लगवाएं. नाके से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की जाँच करें. जाँच नाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिला स्तर से नाके में तैनात दल के कार्यों पर इसकी मॉनीटरिंग करें. जाँच नाकों तथा फ्लाइंग स्क्वॉड दल को और अधिक प्रभावी बनाएं. इनमें पर्याप्त संख्या में कर्मचारी तीन पालियों में तैनात करें जिससे 24 घंटे निगरानी का कार्य किया जा सके. बैठक में पुलिस प्रेक्षक योगेश कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले में लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए अच्छे से तैयारी की जा रही है. कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार करें. असामाजिक तत्वों तथा आदतन अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखें. सब मिलकर शांतिपूर्वक निर्वाचन संपन्न कराएंगे. बैठक में व्यय प्रेक्षक अखिलेन्द्र प्रताप यादव ने कहा कि उम्मीदवारों के चुनाव खर्च पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. संबंधित नोडल अधिकारी व्यय लेखा से जुड़ी जानकारी प्रतिदिन प्रस्तुत कर रहे हैं. बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी उपस्थित रही.

Next Post

मोदी ने कांग्रेस और द्रमुक पर जमकर साधा निशाना

Wed Apr 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वेल्लोर, 10 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि पूरी द्रमुक एक परिवार की कंपनी बन गई है और […]

You May Like