पौधारोपण के साथ ही करे उनका संरक्षणः विजयवर्गीय


मंत्री, महापौर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर जल स्त्रोत सफाई अभियान का शुभारम्भ
जल स्त्रोत को इस प्रकार से जीवित करे कि पानी का उपयोग किया जा सके- महापौर

इंदौर:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदेश में 5 से 15 जून तक जल स्रोत के संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के लिए अभियान के क्रम में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा झोन क्रमांक 1 वार्ड क्रमांक 9 अंतर्गत कमला नेहरू नगर में स्थित प्राचीन बावडी से जल स्त्रोत सफाई अभियान का शुभारम्भ किया गया. उन्होंने यहां श्रमदान किया.कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वर्ष 2004 में सिंहस्थ के दौरान उज्जैन में मुख्यमंत्री के साथ ही गंगा दशमी पर जल के महत्व के साथ ही जल संरक्षण अभियान की महत्ता को समझा था. मुख्यमंत्री ने जल स्त्रोत के संरक्षण व नदी-तालाब की सफाई के साथ ही पूजन के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए अभियान शुरू किया है.

जल ही जीवन है इसलिये इसके महत्व को समझा हम सभी के लिये जरूरी है, हम सभी को संकल्प के साथ अधिक से अधिक पौधे लगाना भी है और उसका संरक्षण भी करना है, ताकि इंदौर को भविष्य में भी भू-जल स्तर गिरे नही और इंदौर का तापमान संतुलित रहे. मंत्री विजयवर्गीय ने आगे कहा कि पेड बहुत ही बडा वॉटर रिचार्जर होता है, इसलिये अधिक से अधिक पौधे लगाए तथा बच्चो को स्कूलों में पौधो के बीज दे और उन्हें पेड़ तैयार करने के लिये प्रेरित करें, ताकि उन बच्चो का उस पौधे से भावनात्मक लगाव रहे और वह उनका संरक्षण कर सके. शहर के प्राकृतिक जल स्त्रोत कुएं, बावड़ी, तालाब व नदीयों का संरक्षण करने के लिये अभियान प्रारम्भ किया जाए. इस अवसर पर निगमायुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा बबलु, अश्विनी शुक्ल, महापौर प्रतिनिधि भरत पारख, कमल वाघेला, राहुल जायसवाल, पराग कौशल, सोनाली धारकर, शिवम यादव, बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण व अन्य उपस्थित थे. में क्षेत्रीय पार्षद राहुल जायसवाल ने आभार माना.
ऐसा कार्य करें की टैंकर भी भरा जा सकेः महापौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि हमारे द्वारा आदर्श आचरण संहिता के पूर्व ही वन्दे जलम अभियान प्रारम्भ करते हुए, जल संरक्षण अभियान प्रारम्भ किया गया था. बैंगलोर की ग्रीष्मकाल के पूर्व की स्थिति को देखने मं जब बैंगलोर गया तो देखा कि किस प्रकार से लोग पानी के लिये संघर्ष कर रहे है, इस भयावाह स्थिति को देखते हुए, हमारे द्वारा इंदौर के भू जल स्तर को बढाने के लिये वर्षाकाल के पूर्व रेन वॉटर हावेस्टिंग व वॉटर रिचार्ज सॉफ्ट के लिये अभियान चलाया गया. अभियान के तहत 5 से 15 जून तक इंदौर शहर के तालाब, बावडी, कुऐं की सफाई की जाकर उक्त जल स्त्रोतो में पानी की आवक चैनलों की सफाई भी की जाएगी. महापौर ने कहा कि जल स्त्रोत संरक्षण अभियान के तहत इस प्रकार से कार्य करना है कि आने वाले समय में उक्त जल स्त्रोत से आस-पास के क्षेत्र के साथ ही वॉटर टैंकर भी भरा जा सके.

आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि अभियान चलाकर शहर के 53 बावडी, 27 तालाब व बडी संख्या में स्थित कुऐं की आवक चैनल की सफाई कार्य के साथ ही कान्ह-सरस्वती नदी के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिये अभियान चलाया जाएगा. जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलु ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की आवश्यक किस प्रकार से आवश्यक है इसकी अनुभूति हम इस समय कर सकते है. मुख्यमंत्री के आव्हान पर कुऐं, बावडी, तालाबो के संरक्षण के साथ ही इंदौर शहर में वृहद स्तर पर पौधारोपण व उनका संरक्षण अभियान चलाया जाएगा

Next Post

5000 लीटर तेल से होगा शनि का अभिषेक

Thu Jun 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like