नयी दिल्ली (वार्ता) कांग्रेस ने वीवीपैट के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के नोटिस को एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने सोमवार देर शाम सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा कि वीवीपैट के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय ने आज चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है।
उन्होंने कहा कि यह नोटिस पहला और काफ़ी महत्वपूर्ण कदम है। लेकिन इसकी सार्थकता के लिए चुनाव शुरू होने से पहले ही मामले पर निर्णय लिया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग ने इंडिया समूह के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इंकार कर दिया है।
इंडिया समूह के सदस्य राजनीतिक दलों की मांग थी कि ईवीएम में जनता का विश्वास बढ़ाने और चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए वीवीपैट पर्चियों के सौ प्रतिशत मिलान किए जाएं।