युवक का सिर कुचला शव मिला एरोड्रम क्षेत्र की घटना

इंदौर. एरोड्रम क्षेत्र में आईडीए मल्टी के मैदान में युवक का सिर कुचला हुआ शव मिला. युवक युवक की सिर कुचलकर हत्या की गई है. युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. सूचना के बाद पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. गले में ओम का लाकेट मिला है। घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं.

 

पुलिस के अनुसार शव आइडिया मल्टी के पीछे खाली प्लाट पर मिला. शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे निगमकर्मी कचरा भरने पहुंचे तो बोरे से बदबू आ रही थी. कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस को कॉल कर सूचना दी। बोरा खोलकर देखा तो खून से सना युवक का शव मिला. उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे. हाथ-पैर बंधे हुए थे. शरीर पर हथियार के घाव और सिर पर चोट के निशान थे. शव मिलने की सूचना पर बाणगंगा, मल्हारगंज और एरोड्रम पुलिस के साथ फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी भेजा गया. एडीसीपी के मुताबिक, शव की शिनाख्त नहीं हुई है. गले में ओम का पैंडल मिला है। पुलिस ने सभी थानों को सूचना कर गुमशुदा इंसानों की जानकारी मांगी.

पुलिस के मुताबिक शव सड़ने लगा था. फोरेंसिक अफसरों ने चार दिन पुराना शव होने की संभावना व्यक्त की है. जिस जगह शव फेंका गया उधर आइडिया मल्टी के रहवासियों के फ्लैट की खिड़कियां खुलती है। मल्टी में भी आपराधिक किस्म के कईं लोग रहते हैं. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है। गुम इंसान और आधार कार्ड डेटा के आधार पर शिनाख्ती की कोशिश जारी है.

Next Post

स्टोर पर मासूम को छोड़ गई कलयुगी मां रोती बिलखती मिली तीन माह की नन्हीं बच्ची महिला पुलिसकर्मी कर रही देखभाल 

Sat Apr 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email धामनोद. नगर के मुख्य महेश्वर चौराहे के समीप पारीक स्टोर्स के ओटले पर एक कलयुगी मां मासूम बच्ची को छोड़कर रवाना हो गई. नन्हीं बच्ची की उम्र करीब तीन माह की बताई जा रही है. लावारिस हालत […]

You May Like

मनोरंजन