नई दिल्ली 4 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड की सफल यात्रा के बाद शुक्रवार देर रात श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंच गए।
कोलंबो पहुंचने पर श्री मोदी का हवाई अड्डे पर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री ने कोलंबो पहुंचने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर एक पोस्ट में लिखा, “ कोलंबो पहुँच गया हूँ। हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने वाले मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों का आभारी हूँ। श्रीलंका में होने वाले कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूँ।”