कांग्रेस ने जिला स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का जिला अध्यक्षों को दिया मंत्र

नयी दिल्ली 04 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने गुजरात में अगले सप्ताह होने वाले अधिवेशन से पहले जिला अध्यक्षों की तीन चरण में यहां बैठक आयोजित की जिसमें जिला स्तर पर बूथ प्रबंधन, वोटर लिस्ट, पार्टी की परिसंपत्तियों तथा मीडिया और सोशल मीडिया में पार्टी की पकड़ मजबूत करने का मंत्र दिया गया।

कांग्रेस के नये मुख्यालय में जिला अध्यक्षों की आज तीसरे और अंतिम चरण की बैठक हुई जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव के सी वेणुगोपा, संबंधित प्रदेशों के प्रभारियों तथा अन्य कई वरिष्ठ नेताओं में हिस्सा लिया।

बैठक के बाद श्री वेणुगोपाल तथा संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आज कहा कि तीनों चरणों की बैठक में देश भर से 832 जिला अध्यक्षों ने हिस्सा लिया जिनमें उन्हें अलग-अलग विषयों पर प्रस्तुतियां देकर पार्टी को जिला स्तर पर मजबूत बनाने को लेकर रणनीतिक जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि तीसरे चरण की बैठक में आज छह राज्यों और दो टेरिटोरियल कांग्रेस के 302 जिलाध्यक्षों की बैठक ली गई जिसमें सभी ने खुले मन से पार्टी को जिला स्तर पर मजबूत करने के लिए अपनी बात रखी। उनका कहना था कि तीनों बैठकों में करीब 14 से 15 घंटे तक विचार विमर्श किया गया और पार्टी नेताओं ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिन्हें कांग्रेस अधिवेशन में भी विचार कीजिए पेश किया जाएगा।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिला अध्यक्षों की तीन चरणों में हुई बैठक में 60 से ज्यादा जिला अध्यक्षों ने अपने विचार रखे और पार्टी की मजबूती की लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि इन सुझावों को गुजरात में पार्टी के अधिवेशन में भी रखा जाएगा जहां उन्हें और प्रभावी बनाने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। उनका कहना था कि अधिवेशन के दौरान पहले दिन 8 अप्रैल को विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होगी तथा 9 अप्रैल को अधिवेशन होगा।

उन्होंने कहा कि अधिवेशन का विषय है “न्यायपथ : संकल्प, समर्पण और संघर्ष” है और यही अधिवेशन की टैगलाइन भी होगी। अहमदाबाद में साबरमती के तट पर 8 अप्रैल को विस्तारित कार्यसमिति की बैठक सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक पर होगी। यह वर्ष महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद ग्रहण करने की 100वीं वर्षगांठ और सरदार पटेल की 150वीं जयंती है, दोनों ही गुजरात में जन्मे और प्रतिष्ठित हुए। कार्यसमिति की बैठक में सीडीसी सदस्य सदस्य, स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक दलों के नेता, विधान परिषद के नेता, मुख्य चुनाव समि सदस्य, कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय के पदाधिकारी, पूर्व मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे। पहले दिन लगभग 169 लोग शामिल होंगे।

Next Post

शुल्क बढ़ोतरी के मुद्दे पर निजी विद्यालयों के साथ खड़ी है रेखा सरकारः यादव

Fri Apr 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 04 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने निजी विद्यालयों की ओर से किये गये शुल्क बढ़ोतरी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि भारतीय जनता […]

You May Like

मनोरंजन