नयी दिल्ली, 04 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने निजी विद्यालयों की ओर से किये गये शुल्क बढ़ोतरी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रेखा गुप्ता सरकार प्रदेश के गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने में सहायक बनने की जगह निजी विद्यालयों के मालिकों के साथ खड़ा दिखाई दे रही है।
श्री यादव ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि निजी विद्यालयों की ओर से की गयी में 25 प्रतिशत शुल्क बढ़ोत्तरी के मुद्दे पर भाजपा सरकार ने चुप्पी साथ रखी है और इस तरह से वह निजी विद्यालयों के मालिकों के साथ खड़ा दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी निजी विद्यालयों द्वारा एक वर्ष में 57 प्रतिशत शुल्क बढ़ोत्तरी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले पूंजीपतियों को संरक्षण देने वाली सरकार की एकपक्ष नीति का शिकार होने लगे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने 15 वर्षों के शासनकाल में निजी विद्यालयों को मनमाने ढंग से शुल्क बढ़ाने की इजाजत कभी नही दी थी, जबकि केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों से छात्रों को जबरन अनुत्तीर्ण करके उन्हें निजी विद्यालयों में भेजने के लिए प्रोत्साहित किया और शुल्क बढ़ोत्तरी पर कभी रोक नहीं लगाई।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार और शिक्षा मंत्री आशीष सूद शुल्क बढ़ोत्तरी के खिलाफ अभिभावकों आवाज को सुनने को तैयार नहीं है।
उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों द्वारा शुल्क बढ़ोत्तरी के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गयी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार निजी स्कूलों में शुल्क बढ़ोतरी में मददगार बनकर गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चो से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को छीनने में सहायक बन रही है।