कैटरिंग इंस्पेक्टर और वेंडर की सतर्कता से बची महिला की जिंदगी

भोपाल, 30 दिसंबर (वार्ता) पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर कैटरिंग इंस्पेक्टर और वेंडर की सतर्कता से आज एक महिला की जान बच गई।

भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर कैटरिंग इंस्पेक्टर श्रीमती मेघा नागदेवे और रेलवे वेंडर ज्ञान सिंह ने अपनी सतर्कता और साहस से एक महिला की जान बचाई है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 12002 शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर लगभग 2:40 बजे प्लेटफार्म नंबर 01 पर प्रवेश कर रही थी। तभी एक 52 वर्षीय महिला ने पारिवारिक तनाव के कारण ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। इसे देख कर कैटरिंग इंस्पेक्टर और वेंडर ने महिला को तुरंत पटरी से खींचकर सुरक्षित किया। इसके बाद घटना की सूचना रेलवे सुरक्षा बल (जीआरपी) और वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। महिला को आगे की जांच और सहायता के लिए जीआरपी के सुपुर्द किया गया है।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने कहा कि कर्मचारियों की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से न केवल एक अनमोल जीवन बचाया गया बल्कि एक बड़ी दुर्घटना को भी टाल दिया गया। भोपाल रेल प्रशासन अपनी यात्री सुरक्षा और सेवा के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है।

 

Next Post

पिपरी में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीम में ले रही है भाग 

Mon Dec 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली/पिपरी। 2024 की विदाई एवं 2025 के स्वागत समय में क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों ने मां सीता वन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में स्थानीय मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार […]

You May Like