नवभारत
बागली/पिपरी। 2024 की विदाई एवं 2025 के स्वागत समय में क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों ने मां सीता वन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में स्थानीय मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को किया गया संभवत जनवरी के प्रथम सप्ताह में फाइनल मैच पूरे होंगे। सरपंच प्रतिनिधि पंकज पाटिल द्वारा क्रिकेट प्रेमियों के खेल को बढ़ावा देते हुए अपनी ओर से प्रथम पुरस्कार ₹21000 देने की घोषणा की वहीं दूसरा पुरस्कार 11000 रुपए और ट्रैफिक सोनी ट्रेडर्स द्वारा प्रदान की जाएगी इस प्रतियोगिता की विशेषता यह है कि इसमें पंचायत स्तर से जुड़े ही क्रिकेट खिलाड़ी और उनकी टीम भाग ले रही है। प्रतिदिन चार टीम के दो मैच संपन्न होते हैं तीसरा मैच दोनों मैच में विजेता टीम का होता है इस प्रकार प्रतिदिन तीन मैच हो रहे हैं। क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ के समय सरपंच सुरेश राव पाटिल अजय शर्मा अमित सोनी सज्जन जामले दुर्गेश सेन राकेश शिंदे जितेंद्र चौहान सनी मेहता सहित कई क्रिकेट प्रेमी मैदान पर उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे। पहले दिन हुए मुकाबले में पिपरी की टीम भी शामिल रही। क्रिकेट का उत्साह मैदान पर आकर देखा गया यहां पर बड़ी संख्या में मैच देखने के लिए ग्रामीण जन उपस्थित रहे युवा क्रिकेट खिलाड़ियों ने बताया कि पिपरी में बेहतर स्थान है यहां पर पंचायत निधि से ग्रामीण स्टेडियम बनना चाहिए इससे कई प्रतिभा उभर कर आ सकती है।