एमआईसी ने चार हितग्राहियों की कुर्की और 33 का आवंटन निरस्त किया

नवभारत न्यूज

रीवा, 24 अक्टूबर, नगर पालिक निगम रीवा के मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर अजय मिश्रा की अध्यक्षता एवं निगम आयुक्त डॉ0 सौरभ सोनवणे की उपस्थिति में सम्पन्न हुई. बैठक में विभिन्न एजेण्डा पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये.

ननि रीवा के स्वामित्व की अचल सम्पत्ति योजना क्रमांक 06 में रिक्त 14 भूखण्डों का आरक्षित मूल्य निर्धारण करने हेतु परिषद को प्रस्ताव अग्रेषित किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के बी.एल.सी. घटक के अंतर्गत आवास निर्माण कार्य प्रारंभ न करने वाले 04 हितग्राहियों के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही किये जाने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के ए.एच.पी. घटक अंतर्गत गोल क्वाटर, सुन्दर नगर, एस.ए.एफ. एवं कृष्णा नगर साइट में आवंटित ई.डब्ल्यू.एस. भवनों की हितग्राही अंशदान की राशि जमा नही किये जाने के कारण 33 हितग्राहियों का आवंटन निरस्त किया गया. अमृत 2.0 अंतर्गत महिला एसएचजी द्वारा वाटर क्वालिटी टेस्टिंग कार्य हेतु 05 स्वसहायता समूहों का चयन किया गया. वार्ड क्र. 04 पडऱा सुआरन टोला, स्थित भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की संचालिका मेमर्स कल्याण पेट्रोल पंप को नगर पालिक निगम रीवा के स्वामित्व की भूमि खसरा क्र. 109 रकवा 0.88 एकड़ में पेट्रोल पम्प हेतु निर्धारित भूमि के अंतरण हेतु निर्धारित आरक्षित मूल्य जमा कराने की अनुमति दी गई. ए0 जी0 कालेज एस.टी.पी. से निकलने वाले शोधित जल के पुन: उपयोग हेतु औद्योगिक विकास निगम रीवा से किये गये अनुबंध की महापौर द्वारा दी गई स्वीकृत का अनुमोदन किया गया. वार्ड क्र. 07 में सिरमौर चैराहा के पास स्थित कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम, कैफेटेरिया एवं ओपेन एम्पिथियेटर के रख-रखाव, संचालन-संधारण के कार्य हेतु पूरित अनुबंध में पुनर्विचार का प्रस्ताव परिषद को अग्रेषित किया गया. बैठक में मेयर-इन-काउंसिल के प्रभारी सदस्य श्रीमती नजमा बेगम, श्रीमती रमा दुबे, धनेन्द्र सिंह बघेल, गुलाम अहमद मौजूद रहे.

पार्किंग शुल्क वसूली का प्रस्ताव भेजा गया परिषद को

नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्र अंतर्गत सिरमौर चैराहा फ्लाई ओव्हर ब्रिज के नीचे तथा समान फ्लाई ओव्हर ब्रिज के नीचे एवं डॉ. अम्बेडकर बाजार के पीछे एवं शिल्पी प्लाजा ब्लाक ए एवं बी के पीछे वाहन पार्किंग शुल्क वसूली हेतु प्रीमियम एवं शर्तों का पुनर्निधारण का प्रस्ताव परिषद को अग्रेषित किया गया.

Next Post

नकाबपोश बदमाशों ने झपट्टा मारकर मोबाइल लूटा 

Thu Oct 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 24 अक्टूबर. राजधानी में झपट्टा मारकर मोबाइल लूटने की घटनाएं थम नहीं रही हैं. बुधवार रात गोविंदपुरा इलाके में नकाबपोश दो बदमाशों ने सड़क किनारे खड़े एक युवक का मोबाइल फोन छीन लिया. फरियादी ने लुटेरों […]

You May Like

मनोरंजन