भोपाल, 24 अक्टूबर. राजधानी में झपट्टा मारकर मोबाइल लूटने की घटनाएं थम नहीं रही हैं. बुधवार रात गोविंदपुरा इलाके में नकाबपोश दो बदमाशों ने सड़क किनारे खड़े एक युवक का मोबाइल फोन छीन लिया. फरियादी ने लुटेरों का पीछा किया तो उनकी गाड़ी टकरा गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया और बदमाश भाग निकले. इसके एक दिन पहले पिपलानी इलाके में भी बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल फोन छीन लिया था. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार नवेद खान (32) करोंद थाना निशातपुरा में रहते हैं और प्रायवेट इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं. बुधवार की रात वह अपने एक दोस्त को छोडऩे के लिए रचना नगर पहुंचे थे. दोस्त बाइक से उतरकर अपने घर चला गया तो नवेद वापस लौटने लगे. रात करीब दस बजे उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया तो वह सड़क किनारे बाइक खड़ी कर बातचीत करने लगे. इसी दौरान मोटर सायकिल पर सवार दो नकाबपोश बदमाश उनके नजदीक पहुंचे और झपट्टा मारकर हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया. नवेद ने लुटेरों का पीछा करना शुरू किया तो उनकी बाइक आपस में टकरा गई, जिससे नवेद सड़क पर गिरकर घायल हो गए और बदमाश भाग निकले. लूटे गए मोबाइल की कीमत 25 हजार रुपये बताई गई है. टहलने निकले युवक का मोबाइल छीना मोबाइल लूट की दूसरी घटना एक दिन पहले पिपलानी इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि निजामुद्दीन कालोनी में रहने वाले धर्मेश सोलंकी एक निजी कपनी में नौकरी करते हैं. मंगलवार की रात करीब 9 बजे वह घर के पास ही टहल रहे थे और मोबाइल पर किसी से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान मोटर सायकिल पर आए दो बदमाश उनके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग निकले. इसी प्रकार की घटना रात करीब साढ़े नौ बजे हबीबगंज इलाके में हुई थी. बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल छीन लिया, लेकिन फरियादी ने पीछा कर एक बदमाश को दबोच लिया था. उसके पास से लूटे के कुल पांच मोबाइल जब्त हुए थे.
You May Like
-
2 months ago
राकेश पुरोहित ने भाजपा ज्वाइन करी
-
8 months ago
भू जलस्तर के मामले में इंदौर जिला डार्क झोन में
-
7 months ago
विरासत टैक्स को लेकर शर्मा ने कांग्रेस को घेरा