भोपाल, 13 नवंबर. हमीदिया अस्पताल परिसर से दोपहिया वाहन चोरी का सिलसिला जारी है. यहां से नर्सिंग आफिसर की एक स्कूटर चोरी हो गई. कई अन्य स्थानों से भी दोपहिया वाहन चोरी हुए हैं. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक सीमा कुशवाहा (37) नीलबड़ थाना रातीबड़ में रहती हैं और हमीदिया अस्पताल में नर्सिंग आफिसर हैं. गत दिवस सुबह करीब आठ बजे उन्होंने अपनी स्कूटर हमीदिया अस्पताल परिसर के इमरजेंसी विभाग के पीछे खड़़ी की थी. दोपहर करीब दो बजे घर जाने के लिए स्कूटर लेने पहुंची तो वह गायब हो चुकी थी. बाद में उन्होंने कोहेफिजा थाने जाकर स्कूटर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इधर भारती निकेतन गोविंदपुरा से किशन गायकवाड़ और न्यू सब्जी मंडी पिपलानी से दीपक यादव की मोटर सायकिल चोरी चली गई. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
सूने मकान से जेवरात और नकदी चोरी
हबीबगंज थानांतर्गत ग्यारह सौ क्वार्टर स्थित एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी समेत हजारों का सामान चोरी कर ले गए. पुलिस के मुताबिक आजाद कुमार वर्मा (34) ग्यारह सौ क्वार्टर में रहते हैं. पिछले दिनों पर मकान पर ताला लगाकर परिवार के साथ पुणे चले गए थे. मंगलवार को वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला और अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था. बदमाश घर में रखे जेवरात और करीब तीस हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए थे.