भोपाल, 3 अक्तूबर. एक ही कंपनी 2 – 2 बार एमओयू कर रही है साइन…
एमपी अजब है, सबसे गज़ब है ।
इन्वेस्टर्स समिटों में गड़बड़ी सुनी थी, अब तो एमओयू में भी गड़बड़झाला कर दिया ।
नीचे 2 तस्वीरें है पहली तस्वीर 5 अक्टूबर 2023 को खुरई में हुए इन्वेस्टर्स समिट की है, जिसमें एक कंपनी ने एमओयू साइन किया और खुरई में 1200 करोड़ का डेटा सेंटर बनाने की बात कही गई, अब दूसरी तस्वीर 27 सितंबर 2024 को सागर में हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की है उसी कंपनी ने फिर एमओयू साइन किया और 1700 करोड़ का डेटा सेंटर सुरखी में बनाने की बात हुई ।
★ क्या मप्र सरकार सिर्फ एमओयू साइन करवाकर मीडिया में बनी रहेगी या जमीन पर कुछ काम करेगी ?
★ क्या सरकार एक वर्ष में डेटा सेंटर कंपनी के लिए भूमि आवंटित नहीं कर पाई ?
★ अगर खुरई में भूमि आवंटित हो गई तो सुरखी जाने की क्या ज़रूरत ?
★ क्या भाजपा नेताओं की आपसी खींचतान की वजह से खुरई में खुलने वाला डेटा सेंटर सुरखी पहुंच गया ?
★ क्या अभी भी मप्र सरकार में अफसरशाही हावी है ?