हाईवा ने मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ाए: दो जख्मी,एक की मौत

 

नवभारत न्यूज

ओंकारेश्वर । बाइक एवं राखड़़ के हाइवा की टककर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर घायल हो गए हैं।

मोटक्का चौकी प्रभारी रमेश गवले एवं एएसआई श्री पाटीदार के अनुसार शाम 4.30 बजे तीनों युवक ओंकारेश्वर के कैलाश खो वार्ड 10 के निवासी हैं । बाइक से बड़वाह से ओंकारेश्वर आ रहे थे। मोटक्का में श्री साईं मंदिर के पास राखड़ के डम्फर से जोरदार भिड़ंत हो गई।

भिड़ंत इतनी जोरदार थीं की तीनो युवक दूर 2 गिरकर बेहोश हो गए।

इनमें श्रीराम पिता कारण सिंग 24,सुखराम पिता हीरालाल केवट 40,राजा पिता बसंत केवट 26 साल के हैं।

तीनों को सनावद शासकीय अस्पताल ले जाया गया। राजा और सुखराम की हालत गंभीर होने से उन्हें इंदौर रेफर किया गया है। श्रीराम का इलाज सनावद में चल रहा है। खबर लगते हीं नगर में सन्नाटा छा गया। परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वही इंदौर रेफर राजा पिता बसंत केवट 26 साल की मौत हो गई हैं।

Next Post

मुख्यमंत्री पहली बार करेंगे 28 को समाधान ऑनलाइन की समीक्षा

Thu Oct 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अधिकारियों की फूल रही सांसे, 14 विभाग हैं शामिल नवभारत न्यूज सिंगरौली 10 अक्टूबर। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने कार्यकाल के दौरान पहली बार 28 अक्टूबर को सीएम हेल्पलाइन की संलग्र […]

You May Like