सरकार बनने पर वृद्धावस्था पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 की जाएगी : तेजस्वी

पटना, 09 दिसंबर (वार्ता) बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि उनकी सरकार बनने पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह कर दी जाएगी।

श्री यादव ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी बयान में कहा, “हम जो कहते हैं वो करते हैं। हमारी सरकार बनने पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह कर दी जाएगी। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दिव्यांग, विधवा माताएं एवं बुजुर्गों की पेंशन राशि भी हर महीने 1500 रुपये की जाएगी।”

राजद नेता ने अपने एक वीडियो पोस्ट में कहा, “गांव में लोगों को जो दिक्कतें आती हैं उन समस्याओं को हम लोगों के समक्ष लाते हैं। इसी के तहत हम सभी लोगों ने निर्णय लिया है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत अभी मात्र 400 रुपया पेंशन दिया जाता है।दिव्यांग या विधवा मां-बहनों को सामाजिक सुरक्षा पेशन सिर्फ 400 रुपया मिलता है। हम लोगों ने तय किया है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो सुरक्षा पेंशन योजना और वृद्धा पेंशन योजना को बढ़ाकर 1500 रुपया किया जाएगा।”

Next Post

मोहन यादव ने आपकी सरकार आपके द्वार अभियान में भागीदारी का किया आह्वान

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 09 दिसंबर (वार्ता) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज देर शाम यहां राज्य के सभी सांसदों की बैठक में अपनी सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर आपकी सरकार आपके द्वार […]

You May Like