नयी दिल्ली, 09 दिसंबर (वार्ता) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज देर शाम यहां राज्य के सभी सांसदों की बैठक में अपनी सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर आपकी सरकार आपके द्वार अभियान की जानकारी दी और उसमें भागीदारी का आह्वान किया।
बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, ठाकुर आदि भी शामिल हुए।
बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं राज्य में विकास के कामों की चर्चा की गई। राज्य सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर अभियान आपकी सरकार आपके द्वार में सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के बीच और जनता के बीच ले जाएंगे।
श्री शर्मा ने कहा कि हर सांसद के संसदीय क्षेत्र में किस प्रकार से विकास योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। इस पर चर्चा हुई।
करीब दो घंटे तक चली चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने सांसदों के साथ रात्रिभोज किया।