पीएम रिपोर्ट बनाने मांगी थी दस हजार की रिश्वत, मामला मानपुर उमरिया का
नवभारत न्यूज
रीवा, 3 अक्टूबर, उमरिया जिले के मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ चिकित्सक को तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त रीवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीएम रिपोर्ट बनाने के लिये 10 हजार की रिश्वत मांगी थी. तीन हजारर लेते हुए गुरूवार की दोपहर लोकायुक्त के हाथ चढ़ गया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है.
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय रीवा में वीरेन्द्र यादव ग्राम चिल्हारी तहसील मानपुर जिला उमरिया ने शिकायत की थी कि उनके भतीजी की पीएम रिपोर्ट बनाने के एवज में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर में पदस्थ चिकित्सक डा0 राजेन्द्र मांझी द्वारा दस हजार की रिश्वत मांगी गई है. शिकायत का सत्यापन एसपी गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया तो पाया गया कि आरोपी चिकित्सक द्वारा शिकायतकर्ता से सत्यापन के दौरान डऱा धमका कर तीन हजार रूपया ले लिया और तीन हजार और देने के लिये कहा था. लोकायुक्त टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकडऩे की योजना बनाई. गुरूवार की दोपहर कार्यालय कक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर में आरोपी डा0 राजेन्द्र मांझी को तीन हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस रीवा ने गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. कार्यवाही का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र कुमार ने किया. साथ में उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े सहित 12 सदस्यीय टीम मौजूद रही.
तीन हजार लेते डाक्टर गिरफ्तार: एसपी लोकायुक्त
लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि शिकायतकर्ता की भतीजी की पीएम रिपोर्ट बनाने के लिये 10 हजार की रिश्वत डा0 राजेन्द्र मांझी द्वारा मांगी गई थी. तीन हजार रूपये पहले ले लिये थे और तीन हजार लेते हुए गुरूवार की दोपहर गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.