विकास में हमारे कर्मियों ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र योगदान दिया: साईराम

एनसीएल से मई माह में सेवानिवृत्त हुए 43 कर्मी
मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं में सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह

सिंगरौली : एनसीएल से मई माह के अंत में 8 अधिकारी व 35 कर्मचारी सहित 43 कर्मी सेवानिवृत्त हुए। एनसीएल मुख्यालय से सेवानिवृत्त कर्मियों में महाप्रबन्धक उत्पादन एलपी गोडसे, महाप्रबन्धक सिविल एके सिंह, महाप्रबन्धक कार्मिक शफदर खान, मुख्य प्रबन्धक सामग्री प्रबंधन ओपी श्रीवास्तव, केन्द्रीय अस्पताल, सिंगरौली से वरीय कक्ष सहायक चंद्रिका राम शामिल रहे।एनसीएल मुख्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान एनसीएल के सीएमडी बी साईराम, निदेशक कार्मिक मनीष कुमार, निदेशक वित्त रजनीश नारायण, निदेशक तकनीकी संचालन जितेंद्र मलिक, निदेशक तकनीकी परियोजना एवं योजना एसपी सिंह, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, श्रमिक प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन भी अभिनंदन समारोह में शामिल हुए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमडी एनसीएल बी साईराम ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को लार्जर दैन लाइफ की संज्ञा दी। साथ ही कहा कि यह बेहद ही गर्व की बात है कि हम एनसीएल जैसी विकसित कंपनी के हिस्सा हैं। जिसके विकास में हमारे कर्मियों ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र योगदान दिया व एनसीएल को शिखर तक पहुंचाया है। निदेशक कार्मिक मनीष कुमार ने सेवानिवृत्त कर्मियों के कंपनी की विकासयात्रा में योगदान को महत्वपूर्ण बताया।

उन्होने सेवानिवृत्त कर्मियों की संवेदनशील एवं ऊर्जा से परिपूर्ण सकारात्मक सोच की सराहना की एवं सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर निदेशक वित्त रजनीश नारायण, निदेशक तकनीकी संचालन जितेंद्र मलिक, निदेशक तकनीकी परियोजना एवं योजना सुनील प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में सभी का जीवन वृतांत का वाचन भी किया गया । सेवानिवृत्त हुए कर्मियों ने अपने एनसीएल सहित कोल इंडिया में लंबे कार्यालयीन जीवन के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया एवं कंपनी के उत्तरोतर विकास की कामना की।

Next Post

शिवपुरी में भीषण गर्मी के चलते पांच जून तक आंगनबाड़ी बंद

Sat Jun 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी व लू के प्रभाव के मद्देनजर सभी आंगनबाड़ियों का संचालन पांच जून के लिए बंद रखने के लिए आदेश दिया है।जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर ने आज आदेश […]

You May Like