शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी व लू के प्रभाव के मद्देनजर सभी आंगनबाड़ियों का संचालन पांच जून के लिए बंद रखने के लिए आदेश दिया है।जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर ने आज आदेश देकर भीषण गर्मी एवं लू चलने के कारण जिले की समस्त आंगनबाड़ियों का संचालन स्थगित कर दिया है। पांच जून तक जिले की सभी 2442 आंगनबाड़ियों का संचालन बंद रहेगा।
इस अवधि में ग्राम एवं पका हुआ ताजा भोजन पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए टेक होम व्यवस्था की जाएगी। कल एक जून से सभी कोचिंग संस्थानों को सुबह 6:00 से 11:00 तक कोचिंग संचालित करने अथवा ऑनलाइन संचालन करने की समय सीमा निर्धारित की है। यह आदेश कोचिंग संस्थानों पर 15 जून तक प्रभावशील रहेगा। अत्यधिक गर्मी एवं लू चलने के कारण धारा 144 के प्रावधानों के अंतर्गत जिला दंडाधिकारी द्वारा यह आदेश दिए गए हैं।