अवैध गर्भपात मामले में छह लोगों को सजा

भिंड, 09 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में अवैध तरीके से एक युवती का गर्भपात कराने के मामले में न्यायालय ने युवती की मां व डाक्टर सहित छह लोगों को पांच व सात साल की सजा सुनाई है।

अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने सजा सनाते हुए हजारों रुपये का जुर्माना भी किया है।

अभियोजक उत्तम सिंह राजपूत ने आज बताया कि कोतवाली पुलिस को 30 अगस्त 2016 को सूचना मिली कि शहर स्थित वनखंडेश्वर मंदिर के पास एक गली में कुछ लोग अवैध तरीके से गर्भपात कर रहे हैं। पुलिस को मौके पर एक मकान में कमरे में दो महिलाएं, एक युवती, गर्भपात के औजार, इंजेक्शन एवं दवाएं मिलीं।

पुलिस की पूछताछ में महिला मुन्नी बाई ने बताया कि उसकी बेटी का गर्भपात कराने के लिए वहां स्टाफ में पदस्थ महिला नीरज पाल ने 10 हजार रुपये लिए थे। पुलिस ने नीरज पाल व उसके पति राजू पाल को गिरफ्तार किया। नीरज पाल ने बताया कि वह ग्वालियर में डॉ महेंद्र पांडे के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांच कराकर गर्भपात करते हैं।

शहर कोतवाली में फरियादी डीएसपी आरएस परमार की रिपोर्ट पर न्यायालय ने मुन्नीबाई पर 50 हजार रुपए का जुर्माना कर सात साल की सजा सुनाई है। वहीं डॉ महेंद्र कुमार पांडे समेत उनके अन्य कर्मचारियों को गर्भधारण पूर्व और प्रसूति पूर्व निदान तकनीकी (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम का उल्लंघन करने पर पांच-पांच साल की सजा सुनाते हुए 61-61 हजार रुपये का जुर्माना किया है।

Next Post

मन्नत उतारने जा रहे दंपति की दुर्घटना में मौत, नाती गंभीर

Wed Oct 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बड़वानी, 09 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के बिजासन चौकी क्षेत्र स्थित आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज पिक अप वाहन की टक्कर से एक दम्पति की मृत्यु हो गई तथा उनका तीन वर्षीय नाती घायल […]

You May Like