नयी दिल्ली 29 मई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के 1962 के चीन के सैन्य आक्रमण को “ तथाकथित ” करार दिये जाने पर कांग्रेस पर बुधवार को तीखा हमला किया और कहा कि भारत के शत्रु हमेशा से कांग्रेस के मित्र रहे हैं और उसने हमेशा भारतीय सेना के बलिदान एवं वीरता का अपमान किया है।
भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यहां पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि एक तरफ लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अथक परिश्रम से जनता से संवाद कर रहे हैं और अपने रिपोर्ट कार्ड को साझा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारत विरोधी विपक्ष सेना के मनोबल को गिराने और राष्ट्रीय अस्मिता को ठेस पहुंचाने वाले बयान दे रहे हैं।
श्री भाटिया ने कहा कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि 1962 में भारत पर चीन ने ‘कथित तौर पर’ हमला किया था। उन्होंने कहा कि यह साधारण बयान नहीं है। यह भारत की अखंडता का अपमान है और भारतीय सेना की बहादुरी एवं बलिदान की बेइज़्जती है। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस पर अपना स्पष्टीकरण दें, क्योंकि श्री अय्यर का बयान श्री खड़गे और श्री राहुल गांधी की मर्ज़ी के बिना नहीं आ सकता है।
उन्होंने कहा कि भारत चीन यु्द्ध में 1400 भारतीय सैनिक शहीद हुये थे, 1700 सैनिक लापता हुये थे और 4000 से अधिक भारतीय सैनिक युद्धबंदी बनाये गये थे। श्री अय्यर बतायें कि क्या ये सब एक तथाकथित हमले में हुआ था। उन्होंने कहा, “ श्री अय्यर एक गद्दार हैं। वह श्री राहुल गांधी की ज़हरीली सोच को प्रतिबिंबित करते हैं जो डोकलाम हमले के समय चीनी दूतावास में हाका नूडल्स का सेवन कर रहे थे। ”
उन्होंने कहा कि ऐसे बयान चुनाव के समय दिये जा रहे हैं और हाल ही में श्री अय्यर ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान के पास भी परमाणु बम है। अब श्री अय्यर चीन की तरफदारी कर रहे हैं। आखिर चुनाव के समय कांग्रेस हमारे शत्रु देशों को क्या संकेत दे रही है। उन्होंने कहा कि सातवें चरण के मतदान के बाद यह भारत विरोधी टॉवर को उखाड़ फेंकेंगे।
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस से पूछा कि आखिर वर्ष 2008 में कांग्रेस और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच हुआ समझौता उजागर क्यों नहीं किया गया। उस समझौते में ऐसा क्या है कि श्री राहुल गांधी चीन की आलोचना करने के लिये बिल्कुल तैयार नहीं हैं। इसके विपरीत वह कहते हैं कि भारतीय सेना चीनी सेना के हाथों पिट गयी, जबकि सच यह है कि भारतीय सेना न कभी पिटी है और न ही पिट सकती है। आखिर कांग्रेस सेना का मनोबल तोड़ने वाले और देश से प्रेम करने वालों के दिल दुखाने वाले बयान क्यों देती है।
उन्होंने कहा कि अगर श्री गांधी सच्चे भारतीय हैं, तो उनको चीन की बीन बजाना बंद करना चाहिये और चीन को आईना दिखाना चाहिये। एक तथ्य यह भी है कि राजीव गांधी फाउंडेशन में चीन से घूस ली गयी है। कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गाली देते हैं लेकिन चीन ने 1962 में 43 हजार वर्ग किलोमीटर ज़मीन हथिया ली, इसके बारे में कुछ नहीं बोलते। उन्होंने कहा कि आखिर भारत के शत्रु देश कांग्रेस के मित्र कैसे हो सकते हैं।
अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस नेता के बयान के बारे में पूछे जाने पर श्री भाटिया ने कहा कि कांग्रेस नेता को सेना के बारे में कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है। अग्निवीर योजना से युवाओं के लिये रोज़गार की संभावनायें बढ़ी हैं। पुलिस एवं अर्द्धसैन्य बलों में अग्निवीरों को आरक्षण एवं प्राथमिकता दी जायेगी।
तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी को लेकर एक सवाल के जवाब में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सुश्री बनर्जी को संविधान पढ़ना चाहिये। उन्हें रोहिंग्या घुसपैठियों से बहुत लगाव है और हिन्दू दलितों, पिछड़ों एवं आदिवासियों से नफरत है। संविधान के अनुसार नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के बारे में उन्हें कुछ भी करने का अधिकार नहीं है।