स्वच्छता को लेकर अनूठा प्रयोग
इंदौर: इंदौर नगर निगम ने स्वच्छता को लेकर अनूठा प्रयोग शुरू किया है. शहर के नेहरू पार्क में देश के पहले शौचालय पॉडकास्ट स्टूडियो की शुरुआत की गई है. स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नागरिकों को स्वच्छता को लेकर अपनी आदत बनाने का प्रयास किया गया है.निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा शौचालय को पॉडकास्ट स्टूडियो में बदलकर इस अभिनव पहल को लागू किया गया है. स्वच्छ शौचालय पॉडकास्ट का उद्देश्य स्वच्छता की एक नई सोच विकसित करना और इसे मनोरंजक व प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करना है. आयुक्त वर्मा ने आगे कहा कि इंदौर हमेशा से स्वच्छता में अग्रणी रहा है. यह पहल सिर्फ स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम नहीं है, बल्कि हमारी अगली पीढ़ी को स्वच्छता की आदत डालने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास भी है.
कार्यक्रम की शुरुआत और सहयोग
आज इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत नगर निगम द्वारा झोन 9 वार्ड क्रमांक 47 के अंतर्गत नेहरू पार्क स्थित सुलभ शौचालय परिसर में की गई. कार्यक्रम का संचालन मशहूर रेडियो जॉकी साक्षी ने किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय झोनल अधिकारी पीएस कुशवाह, उपयंत्री राम गुप्ता, एनजीओ संस्था एच एम एस उपस्थित थे. इस मौके स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. बच्चों ने स्वच्छता के महत्व, शौचालय की उपयोगिता और अपने अनुभव भी साझा किए.
इंदौर की स्वच्छता संस्कृति को नई ऊंचाई
इंदौर नगर निगम ने स्वच्छता को मनोरंजन से जोड़ते हुए लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है. इससे पहले शहर में 1,00,000 सेल्फियों का रिकॉर्ड बनाकर इंदौर नगर निगम देशभर में चर्चा का विषय बन चुका है. अब यह पॉडकास्ट स्टूडियो की पहल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ नागरिकों को इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करेगी