किसानों के लिए पर्याप्त सुविधा और व्यवस्था नहीं होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई
कटनी: धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को सुविधाएं और व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं कराने पर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने दो उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि अन्नदाता किसान कड़े परिश्रम से फसल उगाते हैं, ऐसे में उपार्जन केन्द्रों में पहुंचने पर उन्हें शासन द्वारा निर्धारित जरूरी सुविधाएं हर हाल में मिलना चाहिए। उपार्जन केन्द्रों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर को जानकारी मिली कि उपार्जन केन्द्र बरही के प्रभारी जगन गुप्ता और देवगांव उपार्जन केन्द्र के प्रभारी रामरतन पटेल द्वारा किसानों को व्यवस्थाए और सुविधाओं को उपलब्ध कराने में लापरवाही बरती है, जिस पर दोनों धान खरीदी केन्द्र प्रभारियों को निलंबित करने के निर्देश सहकारिता के सहायक आयुक्त को दिए हैं। जिसके दोनों खरीदी केन्द्रों प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया है।
कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी है कि उपार्जन से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने सभी धान उपार्जन केन्द्रों में भौतिक संसाधनों की व्यवस्था तय करते हुए सभी प्रभारियों से प्रमाण पत्र लेने के लिए भी सहकारिता के सहायक आयुक्त को निर्देशित किया। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्रों में नोडल अधिकारियों को लगातार उपार्जन केन्द्रों की मॉनिटरिंग करने और आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
कलेक्टर ने उपार्जन से संबंधित बैठक में सीडब्ल्यूसी और एफसीआई के समक्ष अधिकारियों को भी बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को उपार्जन केन्द्र में उपस्थित रहने और केन्द्रों के नियमित भ्रमण करने की हिदायत दी। साथ ही धान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिला कन्ट्रोल रूम के माध्यम से संपर्क करने के लिए जिला प्रबंधक ई-गर्वेनेंस को निर्देशित किया। उन्होंने बैठक में विकासखंड बड़वारा स्थित राय वेयरहाउस में स्थापित उपार्जन केन्द्र के लिए अलग से नोडल अधिकारी को दायित्वाधीन करने के लिएभी निर्देशित किया है। कलेक्टर ने पीसीएसएपी पोर्टल में समिति प्रबंधक, प्रभारी और ऑपरेटर के माध्यम से जल्द रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सहकारिता के सहायक आयुक्त को निर्देश दिए हैं।