– 16 दिसंबर को होगा भोपाल में घेराव करेगी
– आम जन की विभिन्न समस्याओं के लिए प्रदर्शन
सतना। मप्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में आम जन की विभिन्न समस्याओं के लिए 16 दिसंबर को भोपाल में विधानसभा का घेराव करेगी। इसके लिए जिला और ब्लॉक स्तर से पदाधिकारी व कार्यकर्ता भोपाल रवाना होंगे। शनिवार को मीडिया से चर्चा करते हुए सतना विधानसभा से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि 20 वर्षों से मप्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। सरकार होने के बाद भी आम जनता के साथ सरकार की वादाखिलाफी, बढ़ते हुए भ्रष्टाचार, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, किसानों की बढ़ती हुई समस्याएं, बढ़ती हुई मंहगाई जैसे अन्य ज्वलंत मुद्दे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन तमाम समस्याओं को लेकर मप्र कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। विधायक ने यह भी कहा कि अभी तक सरकार लगभग दो लाख अस्सी हजार करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज ले चुकी है। यह पैसा सरकार कहां खर्च कर रही है, पता नहीं चल रहा। सरकार के नुमाईंदे किसानों को ठगने के बहाने खेती को लाभ का धंधा बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन किसानों की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए व गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए चुनाव के पूर्व करने के लिए सरकार ने किसानों से वादा किया था, लेकिन आज तक चुनावी घोषणाएं पूरी नहीं हुई। खरीदी केन्द्र बनाने व उसे संचालित कराने तक जन प्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक केन्द्रों का ठेका लेकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। सतना एवं मैहर जिले में अभी तक कुछ किसानों का भुगतान किया जाना शेष है। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है, मंहगाई कम नहीं हो रही है, भ्रष्टाचार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। नौकरी के नाम पर केवल एमओयू में साइन होने के अलावा कुछ नहीं हो रहा। चुनाव के पूर्व लाड़ली लक्ष्मी योजना में 1500 को 3000 बढ़ाने की बात की गई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जिला कांग्रेस कमेटी का कहना है कि विस घेराव के लिए सतना और मैहर जिले से एक- एक हजार कार्यकर्ता भोपाल जांएगे। प्रेसवार्ता के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, एड. मकसूद अहमद, खजुराहो से लोकसभा प्रत्याशी रहीं कविता सिंह, पूर्व विधायक कल्पना वर्मा, डॉ. रश्मि पटेल, रामशंकर पयासी, सिद्धार्थ देव सिंह, पंकज कुशवाहा आदि मौजूद रहे।