लखनऊ, (वार्ता) लखनऊ की गार्गी कृष्णा ने 40वीं सब जूनियर, 8वीं कैडेट, 42वीं जूनियर व 41वीं सीनियर क्योरगी व आठवीं पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2024 में उम्दा तकनीक का प्रदर्शन करते हुए पहला स्वर्ण पदक जीता।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप में आज लखनऊ के रचित मौर्या, नम्यता यादव, अंशिका शाही, विराट, जैन अली, अक्षिता गौतम, यशस्वी सिंह ने स्वर्ण पदक जीते।
पहले दिन लखनऊ के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 5 रजत व 4 कांस्य पदक अपने नाम किए। साई लखनऊ, गोरखपुर, जालौन, मुरादाबाद व आगरा ने भी एक-एक स्वर्ण पदक जीते।