मोहन बागान और कश्मीर डाउनटाउन के मैच के साथ होगी डूरंड कप की शुरुआत

कोलकाता, (वार्ता) गत चैंपियन मोहन बागान सुपर जायंट (एमबीएसजी) 27 जुलाई को कोलकाता के विवेकानन्द युबा भारती क्रिरंगन (वीवाईबीके) में 133वें इंडियन ऑयल डूरंड कप के उद्घाटन मैच में कश्मीर के डाउनटाउन हीरोज एफसी से भिड़ेगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम छह बजे शुरू होगा। ग्रुप चरण के मैच 18 अगस्त को एमबीएसजी के कड़े प्रतिद्वंद्वी और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के साथी इमामी ईस्ट बंगाल (ईईबी) के बीच प्रसिद्ध कोलकाता डर्बी के साथ समाप्त होंगे, जिसे ग्रुप ए के अंतिम मैच के रूप में वीवाईबीके में रखा गया है।

133वें इंडियनऑयल डूरंड कप के सभी 43 मैचों का सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारण किया जाएगा और साथ ही सोनीलिव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी लाइवस्ट्रीम किया जा सकेगा।

जहां ग्रुप ए, बी और सी के मैच कोलकाता में वहीं पहली बार कुछ मैच जमशेदपुर में खेले जाएँगे, जिसमें ग्रुप डी के मैच शामिल हैं। मेजबान जमशेदपुर एफसी का मुकाबला बांग्लादेश आर्मी फुटबॉल टीम से होगा, जो टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने वाली दो विदेशी टीमें में से एक है।

ग्रुप ई के मैच 30 जुलाई को कोकराझार में शुरू होंगे, जिसमें स्थानीय टीम बोडोलैंड एफसी का मुकाबला आईएसएल टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से होगा। शिलांग, जो पहली बार इंडियनऑयल डूरंड कप की मेजबानी भी करेगा, ग्रुप एफ के पहले मैच में मेजबान शिलांग लाजोंग एफसी दो अगस्त को नेपाल की त्रिभुवन आर्मी फुटबॉल टीम से भिड़ेगा।

कोलकाता में वीवाईबीके और किशोर भारती क्रिरांगन, जमशेदपुर में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कोकराझार में एसएआई स्टेडियम और शिलांग में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम टूर्नामेंट स्थल होंगे। कुल 24 टीमों को छह समूहों में विभाजित किया गया है, जिसमें छह ग्रुप टॉपर और दो सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी।

Next Post

कॉमनवेल्थ तलवारबाजी चैम्पियनशिप में स्पर्धा करेंगे आर्यन सेन

Sat Jul 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, (वार्ता) न्यूजीलैण्ड में 12 से 19 जुलाई तक आयोजित होने वाली कॉमनवेल्थ तलवारबाजी चैम्पियनशिप के लिए राज्य की खेल अकादमी भोपाल से आर्यन सेन का चयन हुआ है। यह आर्यन सेन का चौथा टूर्नामेंट है। वह […]

You May Like