ग्वालियर : वरिष्ठ साहित्यकार, लेखक और माध्यभारत हिंदी साहित्य सभा के पूर्व साहित्य मंत्री आजाद रामपुरी का आज निधन हो गया 80 वर्षीय रामपुरी कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। बीमारी के कारण वे अस्पताल में भरती थे जहां आज प्रातः 6 बजे उनका निधन हुआ।
आजाद रामपुरी ग्वालियर के एजी ऑफिस से सेवानिवृत थे और अपने सहज़ सरल व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कई प्रसिद्ध पुस्तकों का लेखन किया था इनमे मंथन, मान न मान मैं तेरा मेहमान, गीता चौपाई, किस डगर पर चला बटोही आदि प्रमुख हैं। वे देश की कई साहित्यिक संस्थानों से जुड़े हुए थे।वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है,उनकी अंतिम यात्रा अलकापुरी से मुरार मुक्तिधाम के लिए पहुंची जहां अंत्येषटी की गाई।