चेम्बर में हत्या कर फेंकी लाश का मामला सुलझा नहीं, फिर हत्या

इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक साल पहले एक युवक की हत्या कर उसकी लाश चेम्बर में फेंकी गई थी, यह मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है। इस बीच, एक और हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक की सिर में पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। दोनों ही मामलों में फुटेज नहीं मिलने से पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है।

कल परदेशीपुरा पुलिस ने नंदीग्राम क्षेत्र से एक युवक की लाश बरामद की। पुलिस के मुताबिक, युवक के सिर पर पत्थर मारा गया था, और उसके हाथ पर ‘कमलेश’ और ‘पूजा’ लिखा हुआ था। इसके आधार पर खंडवा की एक युवती ने उसकी शिनाख्त की है। लेकिन हत्यारे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को पकड़ा है, जो रात में इलाके में घूम रहे थे, और उनसे पूछताछ की जा रही है।

एक साल पहले परदेशीपुरा में ही क्लर्क कॉलोनी के एक चेम्बर से भी एक लाश बरामद हुई थी, जिसे हत्या कर फेंका गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई थी, लेकिन पुलिस को इस मामले में भी कोई फुटेज नहीं मिला था, जिससे यह अंधे कत्ल का मामला अब तक सुलझा नहीं पाया है। अब एक बार फिर, बिना फुटेज के हत्या का यह नया मामला उलझा हुआ प्रतीत हो रहा है।

Next Post

देशी कट्टा-कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार 

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 7 दिसंबर. बजरिया पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास अवैध रूप से रखा देशी कट्टा और 2 कारतूस जब्त किए हैं. आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. […]

You May Like