मॉस्को, 16 दिसम्बर (वार्ता) रूस के जैपैड (पश्चिम) समूह के हमलों में यूक्रेन के 500 से अधिक सैन्यकर्मी मारे गये हैं और चार जवाबी हमलों को विफल कर दिया है।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि उऩकी सेना की कार्रवाई में यूक्रेन के 500 से ज़्यादा सैनिक मारे गये हैं तथा तीन बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, जिनमें एक अमेरिकी निर्मित एचएमएमडब्ल्यूवी बख्तरबंद वाहन, चार वाहन, एक 155-मिलीमीटर अमेरिकी एम198 हॉवित्जर और तीन 122-मिमी डी-30 हॉवित्जर, दो गोला-बारूद डिपो नष्ट कर दिये हैं।
मंत्रालय के अनुसार, रूस के त्सेंट्र (सेंटर) समूह के साथ संघर्ष में यूक्रेन ने 440 से ज़्यादा सैनिक और तीन बख्तरबंद लड़ाकू वाहन खो दिए हैं और रूसी सैनिकों ने उनकी ओर से इस दिशा में नौ जवाबी हमलों को विफल कर दिया है।
बयान में कहा गया कि रूस के युग (दक्षिण) समूह की सेनाओं ने 345 यूक्रेनी सैनिकों, दो मैक्स प्रो बख्तरबंद वाहनों और एक गोला-बारूद गोदाम को नष्ट कर दिया है। इसके अलावा, रूसी सेना ने दोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) में येलिज़ावेटोव्का (येलिज़ावेटिव्का) की बस्ती पर भी नियंत्रण कर लिया है।