गो हत्या की अफवाह पर परिवार गांव से बहिष्कृत, प्रायश्चित-भंडारे के बाद जिंदा निकली गाय, आज होगी पंचायत

शिवपुरी: शिवपुरी जिले के बदरवास क्षेत्र के गांव बिजरौनी में गो हत्या की अफवाह किरार परिवार के लिए एक हफ्ते तक परेशानी का कारण बन गई। परिवार का पंचायत ने बहिष्कार किए जाने पर उन्हें प्रायश्चित के तौर पर पूजा-पाठ, भंडारा तक कराना पड़ा। लेकिन पता चला कि गाय जीवित है, तो यह परिवार सेवा के लिए गाय को घर ले आया। अब अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई को लेकर आज रविवार को गांव में पंचायत रखी गई है।

28 नवंबर को बिजरौनी निवासी दीपक किरार से ट्रैक्टर बैक करते समय गाय को टक्कर लग गई थी। दीपक के अनुसार उसने देखा तो गाय थोड़ी देर में उठकर चली गई थी। उसके बाद बात आई-गई हो गई। कुछ दिन बाद बदरवास के गल्ला व्यवसायी प्रमोद सिंघल के यहां काम करने वाले कर्मचारी ने अफवाह फैला दी कि दीपक के ट्रैक्टर से गो हत्या हो गई है।आठ दिसंबर को दीपक अपने ताऊ नरेंद्र किरार की त्रयोदशी के लिए गांव में लोगों को निमंत्रण देने पहुंचे, तो लोगों ने यह कहते हुए आने से इनकार कर दिया कि गो हत्या के पाप पर पंचायत ने उनका और उनके परिवार का बहिष्कार कर रखा है। इस कारण त्रयोदशी में कोई नहीं आएगा।

नरेंद्र की गुहार पर नौ दिसंबर को गांव में पंचायत बुलाई गई, तो प्रायश्चित के लिए प्रयागराज में दान-पुण्य, गंगा स्नान, मुंडन संस्कार और पूजा कराने के लिए कहा। वह गए और पूजा कराई। घर पर 12 दिसंबर को रामायण और 13 दिसंबर को भंडारा कराया। इसके बाद समाज व गांव के लोगों का उनके घर में आना-जाना शुरू हो गया।

Next Post

उत्तरी फ्रांस में डनकर्क के पास गोलीबारी, चार की मौत

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस, 15 दिसंबर (वार्ता) उत्तरी फ्रांसीस के डनकर्क के पास हुई गोलीबारी में कानून प्रवर्तन के दो अधिकारियों सहित चार लोगों की मौत हो गई है। बीएफएमटीवी ने शनिवार को पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए अपनी […]

You May Like