हनुमानताल व रांझी, खमरिया क्षेत्र की घटनाएं
जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत रिछाई क्षेत्र में एक 35 वर्षीय युवक ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली वहीं हनुमानताल में एक पल्लेदार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी प्रकार खमरिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुदकुशी कर ली। हनुमानताल पुलिस ने बताया कि फूटाताल दुर्गा मंदिर के समीप रहने वाले सत्यशील सोनी के चाचा 50 वर्षीय देवेन्द्र सोनी मकान के निचले हिस्से में अपने परिवार के साथ रहते थे, जो कि पल्लेदारी का काम करते थे। सुबह परिजनों ने देखा कि कमरे में देवेन्द्र फंदे पर लटका हुआ है, जिससे उसकी मौत हो गई। रांझी पुलिस ने बताया कि रिछाई कालोनी मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय दीपक कोल ने मध्यरात्रि करीब तीन बजे फांसी लगा ली। इसी प्रकार खमरिया थाना क्षेत्र में देवेन्द्र गोटिया उर्फ टक्कल 32 वर्ष जो ग्राम घाना में किराये से रहता था परियट नदी के किनारे फांसी पर लटका मिला।