ग्वालियर: अग्रवैश्य समाज के लोग एक साथ मिलकर अपने परिवार के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी निभा सकें, इसके लिए अग्रवाल परिचय सम्मेलन के द्वारा निरन्तर प्रयास जारी हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अग्रवाल परिचय सम्मेलन राजेश ऐरन ने दी। ऐरन ने बताया कि अग्रवैश्य समाज, खण्डेलवाल वैश्य गहोई वैश्य, माहौर वैश्य, माथुर वैश्य, माहेश्वरी वैश्य एवं जैन समाज के बन्धु एक साथ मिलकर अपने बच्चों के रिश्ते भी कर सकें, इसके लिए 21 जुलाई को दोपहर 3 बजे से सिटी प्लाजा शिन्दे कि छावनी पर होने वाले अग्रवैश्य पारिवारिक सम्मेलन में चर्चा होगी।
साथ ही इसी दिन 21 जुलाई को गूरु पूर्णिमा पर गुरुजन सम्मान समारोह भी आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करने वालों में मुकेश सिंघल, अनिल गर्ग, रामरतन गर्ग, कैलाशचंद्र मंगल, महेंद्र अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, संदीप मंगल, बालकिशन अग्रवाल आदि प्रमुख हैं।