भोपाल: अवधपुरी इलाके में रहने वाली एक महिला ने शनिवार सुबह घर में फांसी लगा ली. उसे फंदे से उतार कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. फांसी लगाने से पहले महिला ने बच्चों का टिफिन तैयार कर पति के साथ स्कूल भेज दिया था. मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार पूजा शर्मा पत्नी राजेश शर्मा (38) जवाहर नगर, अवधपुरी में रहती थी और गृहणी थी.
परिवार में पति के अलावा तेरह साल की बेटी और ग्यारह साल के बेटे के अलावा सास हैं. दोनों बच्चे एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं. शनिवार सुबह पूजा जल्दी उठी और बच्चों के लिए टिफिन तैयार किया. सुबह करीब पौने नौ बजे पति रोजाना की तरह दोनों बच्चों को स्कूल छोडऩे के लिए निकल गए. वह स्कूल के गेट पर पहुंचे थे, तभी पड़ोसी ने उन्हें फोन लगाकर पूजा के फांसी लगाने की सूचना दी. राजेश तुरंत वापस घर लौटे और पत्नी को फंदे से उतार कर इलाज के लिए एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद पूजा को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया. मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजनों के बयान के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो पाएगा.