गुंडा टैक्स नहीं देने पर वारदात, प्रकरण दर्ज
जबलपुर: विजयनगर थाना स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कम्प्यूटर ऑपरेटर से पहले तो बदमाशों ने गुंडा टैक्स की मांग करते हुए विवाद किया इसके बाद उसकी पिटाई कर दी और उसके अपहरण का प्रयास किया, बदमाश ऑफिस के बाहर तक उसे ले गए थे लेकिन जब भीड़ देखी तो धमकाते हुए भाग निकले।पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविशंकर अहिरवार 28 वर्ष निवासी ग्राम बहदन भेड़ाघाट वाइपास ने शिकायत की कि वह बजाज फाईनेंस कम्पनी में कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करता है आफिस मे बैठकर काम कर रहा था तभी शुभम भदौरिया निवासी गोटेगांव, दीपेन्द्र राजपूत निवासी पिपरिया गोटेगाँव, रीतेश सिलावट एवं राजा मिस्त्री निवासी जबलपुर अस्पताल के सामने के अपने 2 अन्य साथियों के साथ एकदम से आफिस में घुसते चले आये और बोले कि हमें भी हर गाड़ी पर कमीशन देना पड़ेगा.
इस महीने के 10 हजार रूपये दो नहीं तो तुम्हारी कम्पनी को हम शहर में काम नहीं करने देगें, उसके साथ मारपीट करते हुए डंडे से हमला कर दिया और उसे पकडक़र आफिस के नीचे मेन रोड़ पर ले आये और उसे ले जाने लगे जहां पर उनके 2-3 अन्य साथी भी खड़े थे इतने में उसने अपने मोबाइल फोन को निकाला तो उनमें से एक लडक़े ने उसके हाथ से फोन छुड़ाकर फोन को जमीन पर जोर से पटक दिया जिससे फोन टूट गया। झगड़ा देखकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गये तो वो सभी उसके हेड सौरभ अवस्थी को जान से मारने एवं उसे रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देते हुये अपनी दो पहिया गाडिय़ों में बैठकर भाग गये।