शारीरिक गतिविधियों का किया अभ्यास
इंदौर:पुलिस कर्मियों में अनुशासन एवं उनका फिटनेस व मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से आज भी जनरल परेड का आयोजन किया गया.पुलिस उपायुक्त जोन 01 विनोद कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार और पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन पुलिसकर्मियों में अनुशासन, फिटनेस और मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को डीआरपी लाइन में एक विशेष जनरल परेड का आयोजन किया. परेड में सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक, सूबेदार और यातायात एवं रक्षित केंद्र सहित लगभग 300 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए.
परेड के दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियों ने स्कॉट ड्रिल, कदमताल और अन्य शारीरिक गतिविधियों का अभ्यास भी किया. इस दौरान मीणा ने परेड का निरीक्षण कर अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की वर्दी, अनुशासन और प्रदर्शन का आकलन किया. इसके साथ ही अनुकरणीय और स्वच्छ वर्दी धारण करने वाले कर्मियों को प्रोत्साहित किया गया, जबकि अव्यवस्थित वर्दी वालों को सुधार की चेतावनी दी गई. पुलिस विभाग ने घोषणा की है कि इस तरह की जनरल परेड अब हर मंगलवार और शुक्रवार को आयोजित की जाएगी. हर परेड का निरीक्षण संबंधित जोन के डीसीपी द्वारा किया जाएगा.