कटनी, 13 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के कटनी जिले में आबकारी विभाग की टीम ने छापा मार कर लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए मूल्य की अवैध मदिरा और लाहन जब्त किया है।
आबकारी सूत्रों के अनुसार जिले में अवैध रुप से मदिरा का निर्माण, संग्रहण और विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत कल आबकारी टीम ने कटनी और स्लीमनाबाद के ग्राम हीरापुर कौडिया, सलैया, टेढी, मानपुर, बिचपुरा, नैगवां, तेवरी की भटिया में दबिश दी। इस दौरान मदिरा के अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण और विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों से 2.7 बल्क लीटर देशी मदिरा, 27 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 1240 किलोग्राम महुआ लाहन को मौके पर जप्त किया गया। जब्त महुआ लाहन का सैंपल लेकर शेष लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। जप्त की मदिरा और लाहन का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 30 हजार रुपये है।
आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्यवाही में 13 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं में आरोपियों के खिलाफ पंजीबद्ध किये गये है। जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम के लिए इसप्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।