जनता के निशाने पर थे जेडओ, पूरे निगम अमले का किया घेराव

कमिश्नर ने पार्षद के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए किया आमंत्रित
ग्वालियर : नगर निगम आयुक्त का आज सुबह दौलतगंज में वार्ड 43 के नागरिकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर घेराव कर दिया जब वे शहर भ्रमण के अपने नियमित कार्यक्रम के लिए निकले थे। महत्वपूर्ण बात यह है कि नागरिकों के साथ वार्ड 43 के पार्षद संजय सिंहल भी निगम कर्मचारियों की अनदेखी का आरोप लगाते दिखाई दिए ।
नवागत निगम आयुक्त अमन वैष्णव रोजाना की तरह नगर भ्रमण पर निकले थे इस दौरान वे शहर के वार्ड 43 में स्थित दौलतगंज के अग्रसेन पार्क, सूर्य नारायण मंदिर पहुंचे वैसे ही स्थानीय पार्षद संजय सिंहल के नेतृत्व में स्थानीय नागरिक जिनमें अधिकांश व्यापारी थे.

बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए।लोगों ने वार्ड 43 और क्षेत्र क्रमांक 14 में तैनात नगर निगम अमले के नाकारापन के खिलाफ शिकायतों का पिटारा खोल दिया। देखते ही देखते यहां कमिश्नर वैष्णव के चारों ओर भीड़ जमा हो गई । लोग सड़कों की बदहाल स्थिति,साफ सफाई न किए जाने,कचरा नहीं उठने स्ट्रीट लाइटों के बंद होने जैसी तमाम अव्यवस्थाओं को लेकर रोष व्यक्त करते दिखाई दिए।इतना ही नहीं निगम के क्षेत्र कार्यालय मोची ओली में तैनात कर्मचारियों पर बिना पैसे लिए काम न करने तथा निगम से जुड़ी तमाम सेवाओं की अनदेखी कर जनता को परेशान करने की शिकायत भी की गई।
मौके पर उपस्थित पार्षद संजय सिंघल का कहना था कि वार्ड 43 शहर के हृदय स्थल से जुड़ा वार्ड है और व्यापारिक क्षेत्र होने के कारण यहां से सर्वाधिक राजस्व नगरनिगम को जाता है बावजूद नगरनिगम के कर्मचारी जेड ओ आदि यहां मनमानी पर उतारू हैं और जनता परेशान है।स्थिति बिगड़ते देख मौके पर उपस्थित निगम अमले के लोग पसीने पसीने दिखाई दिए इसके बाद कमिश्नर अमन वैष्णव ने आक्रोशित भीड़ को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया उन्होंने पुनः यहां आकर पूरे वार्ड 43 का भ्रमण करने के साथ पार्षद संजय सिंघल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल को समस्याओं के साथ चर्चा हेतु आमंत्रित किया तब जाकर आक्रोशित भीड़ शांत हुई।इसके बाद निगम आयुक्त ने हनुमान बांध तक विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई व्यवस्था देखी एवं संबंधित अधिकारियों को साफ सफाई व्यवस्था निरंतरित रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त विजय राज, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, कार्यपालन यंत्री आरके शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट, भोपाल में आयोजित महिला क्षमता संवर्धन कार्यशाला का शुभारंभ किया

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like