जबलपुर। घमापुर थाना अंतर्गत लालमाटी में बदमाश ने शराब पीने के लिए रूपए न मिलने पर पहले तो कार मेें पत्थर मार कर कांच तोड़ दिया फिर युवक पर चाकू से हमला कर धमकाते हुए भाग गया।
पुलिस के मुताबिक सतीष रजक 35 वर्ष निवासी लालमाटी घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि घर के बाहर खड़ा था तभी गणेश चौक निवासी विक्की वंशकार आया और उससे शराब पीने के लिये 200 रूपये मंागने लगा उसने पैसे देने से मना किया तो पास में खड़ी कार रियोन में पत्थर मारा जिससे कार का पीछे का कांच टूट गया उसने बोला कि कांच क्यों तोडा तो चाकू से हमलाकर वायें जांघ में चोट पहुंचा दी और जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।