नगरपालिका गुना के वार्ड क्रमांक 10 में भाजपा प्रत्याशी विजयी

गुना,13 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के गुना में नगरपालिका के वार्ड-10 में पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी विनोद कल्‍याण सिंह लोधा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्‍यशी प्रेमनारायण को पराजित किया।
गुना के वार्ड-10 में पार्षद पद के लिए हुए इस उपचुनाव में 3169 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना में भाजपा के प्रत्याशी श्री लोधा को 2794, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्‍यशी प्रेमनारायण को 246, निर्दलीय प्रत्‍याशी अलताफ अहमद को 40 और निर्दलीय प्रत्‍याशी खालिद बंटी को 89 तथा नोटा को 16 मत प्राप्‍त हुये। मतगणना के पश्‍चात विजयी भाजपा प्रत्याशी श्री लोधा को कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्‍द्र सिंह ने प्रमाणपत्र प्रदान किया।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय के उपचुनाव के जारी निर्देशानुसार नगर पालिका गुना के वार्ड क्रमांक-10 में पार्षद पद का चुनाव 09 दिसंबर को मतदान संपन्न हुआ था। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी डॉ सतेंद्र सिंह द्वारा प्रेक्षक मदन सिंह ठाकुर की उपस्थिति में मतगणना परिणाम आज पीजी महाविद्यालय गुना में सुबह 09 बजे से कराई गयी और 05 चरण में मतगणना के परिणाम घोषित किए गये।

Next Post

आबकारी टीम ने एक लाख रुपए से अधिक मूल्य की देशी मदिरा की जब्त

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कटनी, 13 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के कटनी जिले में आबकारी विभाग की टीम ने छापा मार कर लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए मूल्य की अवैध मदिरा और लाहन जब्त किया है। आबकारी सूत्रों के अनुसार जिले […]

You May Like