इंदौर: पानी सुविधा के नाम पर कर वसूली करने वाली नगर निगम निम्न वर्ग क्षेत्रों में सुविधा के नाम पर सिर्फ झूठ परोसती आ रही है. साथ ही पार्षद भी आश्वान देते है जिस के चलते कई बस्तियों के रहवासी पानी की समस्या उठाते हुवे आ रहे है.पानी की समस्या से जुड़ा एक मामला वार्ड क्रमांक 38 में देखने को मिला है. वार्ड की आशीष विहार कॉलोनी में अधिकांश निम्न वर्ग की बसाहट है. फिर भी आशिष विहार के रहवासी समय पर संपत्ति से लेकर जल कर भी भरते आ रहे हैं.
इसके बाद भी यहां के लोगों को सुविधा के नाम पर ठगा जा रहा है. मालमा कुछ यूं है कि इस क्षेत्र में पिछले एक वर्ष पूर्व नर्मदा पानी की लाइन डाली गई थी लेकिन तभी से कई घरों में पानी की एक बंूद नहीं आई. कुछ के यहां गंदा पानी आता रहा तो कुछ को पानी मिलते-मिलते फिर आना बंद हो गया. अब हाल यह है कि आशीष विहार के घरों से धीरे-धीरे पानी गायब होने लगा है. वर्तमान में जहां पानी आ रहा है वहां इतना दूषित है कि जिसका उपयोग में नहीं किया जा सकता. कच्ची सड़क के कारण पानी के टैंकर भी नहीं पहंुच पा रहे है. सुविधा देने के नाम पर अधिकारियों ने झूठा आश्वासन देते हुए हाल ही में यहां के लोगों से पानी के बिल की बड़ी वसूली कर ली.
इनका कहना है
थोड़ा सा पानी आता है वह भी इतना गंदा पानी आ रहा है कि कोई उसका उपयोग करें तो बीमार हो जाए. बिल भरते समय जब शिकायत की तो कहते हैं बिल तो भरना पड़गा. अब इधर-उधर से पानी लाना पड़ता है.
– रूकसाना बी
एक वर्ष पहले नल लाइन डलवाई थी. जब से आज तक पानी नहीं मिला. मजबूरन पैसे देकर पानी का टैंकर या बोरिंग पर पैसे दे कर पानी लेना पड़ रहा है. फ्री में चाहिए तो फिर दूर जाना पड़ता है.
– नवाजिश बी
साल भर हो गया. पानी गंदा और बदबूदार आ रहा है. न पीने और न उपयोग लायक है. जब समस्या ही दूर नहीं हो रही है तो नल कनेक्शन देने से मतलब क्या है. हमें तो पानी चाहिए.
– अख्तर बानो
कहीं पानी आता है कहीं नहीं. मेरे बेटों के यहां अलग लगा है. कही भी पानी नहीं आ रहा है. बेटे द्वारा झोन नगर निगम और सीएम हेल्प लाइन पर कई बार शिकायत की गई लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई.
– जुबैदा बी
जल्द समस्या का निराकरण होगा
क्षेत्र में पानी की समस्या है जिसको लेकर मैंने झोन अधिकारियों से बात की है. एक दो दिन में पता लगाया जाएगा कि कहां से पानी की लाईन का पाईप लीकेज है. उसे ढूंढकर जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाएगा.
– उस्मान पटेल, पार्षद पति