एक्टर्स नेहा जोशी और आयुध भानुशाली ने देखा अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली को

ग्वालियर। लोकप्रिय टीवी शो अटल का प्रीमियर गत वर्ष दिसंबर में हुआ था और इस टीवी सीरियल को दर्शकों से बहुत सराहना मिली है। इसमें भारत के महानतम नेताओं में से एक स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का बचपन दिखाया गया है।

शो की पहली सालगिरह पर इसके मुख्य कलाकारों आयुध भानुशाली और नेहा जोशी ने अटलजी के गृह नगर ग्वालियर का दौरा कर अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की यादों को ताजा किया और उनके घर शिन्दे की छावनी कमल सिंह का बाग जाकर उसका अवलोकन भी किया।

गौरतलब है कि अटल सीरियल में आयुध छोटे अटल और नेहा जोशी उनकी मां कृष्णा देवी वाजपेयी की भूमिका निभा रही हैं। यह उल्लेखनीय पहल अपने दर्शकों के साथ गहराई से जुड़े रहने के लिये उसकी प्रतिबद्धता दिखाती है। नन्हें अटल की भूमिका निभा रहे आयुध भानुशाली ने ग्वालियर आने का अनुभव बताते हुए कहा, ‘‘अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली ग्वालियर में ‘अटल’ की पहली सालगिरह मनाना एक महान नेता को हमारे द्वारा दी गई एक श्रद्धांजलि थी। दिसंबर में ही अटल जी का जन्म हुआ था। यात्रा के दौरान नेहा और आई (कृष्णा देवी वाजपेयी) और आयुध अटल जी के पैतृक घर पहुँचे। यहाँ एक सार्वजनिक लाइब्रेरी और कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र है, जो उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी के नाम पर हैं। टीम ग्वालियर के प्रसिद्ध बहादुरा स्वीट्स पर भी गये, जहाँ अटल जी के पसंदीदा बूंदी के लड्डू मिलते हैं। टीम तथा नन्हें अटल और नेहा जोशी ने कहा कि बहादुरा के लड्डू बड़े ही स्वादिष्ट थे!’’ उसके बाद टीम ने दौलतगंज के मंगोडे और पकोडे भी खाए, रामसिंह द्वारा अपनी दुकान शुरू करने से पहले भगवान, अपनी मां तथा अटल जी की प्रतिमा पर फूल चढाए और उसके बाद मंगोडे और पकोडे की बिक्री शुरू की वहीं टीम को मंगोडे और पकोडे खिलाए।

कृष्णा देवी वाजपेयी की भूमिका निभा रहीं नेहा जोशी ने इस यात्रा से जुड़े अनुभवों को याद करते हुए कहा, ‘‘अपने शो की सालगिरह मनाने के लिये ग्वालियर जाने का अनुभव यादगार था। अटल जी का जीवन जिन गलियों और जगहों में बीता, वहाँ खासकर उनके जन्म के महीने में को जानना बेहद प्रेरक रहा।

अभिनेत्री नेहा जोशी ने बताया कि कृष्णा देवी वाजपेयी की भूमिका निभाने से मुझे अटल जी के बचपन की अनकही बातें पता चली हैं। जहाँ उन्होंने जन्म लिया और पले-बढ़े, वहाँ जाने का मुझ पर गहरा असर हुआ।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘ग्वालियर के लोगों ने हमारी यात्रा को और भी सार्थक कर दिया।

Next Post

भाजपा ने की मंडल अध्यक्ष की घोषणा, नागर बने शाजापुर नगर अध्यक्ष

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दुपाड़ा नया मंडल बना, बड़ोदिया को छोडक़र अन्य जगह पुरानों को मिला मौका   शाजापुर, 12 दिसंबर. भाजपा ने जिले में मंडल अध्यक्षों की घोषणा की. शुजालपुर, कालापीपल और शाजापुर में नए मंडल अध्यक्षों की ताजपोशी की […]

You May Like