ग्वालियर जू में जानवरों को सताने लगी ठंड, प्रबंधन ने सर्दी से बचाने के ये उपाय किए

ग्वालियर। ग्वालियर में सर्द हवाओं ने अब अपना अपना असर दिखना शुरू कर दिया है. ग्वालियर में दिन और रात के पारे में अब चार गुना का अंतर होने लगा है. शीतलहर से जहां आम लोगों का जीवन प्रभावित होने लगा है, वहीं वन्य प्राणी और पशु पक्षी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में देश के सबसे पुराने ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में रह रहे पशु-पक्षी, जानवरों के रहन सहन व खान-पान में भी व्यापक बदलाव किए गए हैं. यहां टाइगर , शेर के केज में गर्माहट देने के लिए हीटर लगा दिए गए हैं. सुबह-शाम यह टाइगर और शेर हीटर और दिन में धूप से ताप लेते नजर आते हैं. वहीं पक्षियों के केज में बल्ब लगाकर हीट दी जा ही है. अन्य जानवरों के पिंजरों को घास से कवर किया गया है. साथ ही चिड़ियाघर में सर्दी आते ही खाने का मेन्यू भी बदल गया है. उन्हें अब गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थ दिए जा रहे हैं.

Next Post

दीनारपुर अनाज मंडी में अव्यवस्था, खुलेआम नियमों की धज्जियाँ!

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। मध्यप्रदेश शासन की बात करें तो अनाज मंडियों के संचालन का उद्देश्य केवल अन्नदाता किसानों को सुविधाएं प्रदान करना है लेकिन किस तरह की सुविधाएं दी जाती हैं या मध्य प्रदेश शासन की मंशा पर किस […]

You May Like