ज्वेलरी शॉप में चोरों का धावा
जबलपुर। भेड़ाघाट चौराहे पर स्थित ज्वेलरी शॉप में बेखौफ चोरों ने धावा बोलते हुए तीन किलो चांदी और 40 ग्राम सोना चोरी कर ले गए चोरों ने यहां एक अन्य ज्वेलरी शॉप में भी चोरी करने का प्रयास किया लेकिन वहां वह सफल नहीं हो पायें। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक भेड़ाघाट चौराहे पर पायल ज्वेलर्स और दिव्या ज्वेलर्स नाम से दो शॉप है। आधी रात को चोरों ने दोनों दुकानों में धावा बोला। हालांकि दिव्या ज्वेलर्स में चोरों को सफलता नहीं मिल पाई। पायल ज्वेलर्स से चोर तीन किलो चांदी और 40 ग्राम सोना ले गए। यह घटनाक्रम सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।