नवभारत
बागली। मंगलवार को सी एम राइज स्कूल बागली में छात्र-छात्राओं को अपराधों से बचाव एवं सुरक्षित रहने के उपाय विषय पर कार्यशाला आयोजित के दौरान नवागत बागली थाना प्रभारी मनीषा दांगी ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए सुरक्षा से जुड़े 12 बिंदुओं पर विशेष फोकस करते हुए कहा कि वर्तमान में मोबाइल के जरिए पढ़ाई करना आवश्यक और महत्वपूर्ण भी है। मोबाइल पर सभी प्रकार की विषय वार जानकारी प्राप्त होती है। लेकिन इसका उपयोग करते समय सावधानी रखें अंजान लिंक को फॉलो नहीं करें तथा अजांन नंबरों पर अपनी महत्वपूर्ण जानकारी साझा नहीं करें तथा सोशल मीडिया पर निजी फोटो अपलोड करते समय बहुत सावधानी रखें दूसरी ओर स्कूली छात्र-छात्राओं को अपराध जैसी गतिविधियों से दूरी बनाना आवश्यक है। शासन द्वारा सुरक्षा के उपाय से कई नंबर जारी किए हैं जिस पर सूचना दी जा सकती है। अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाते हुए अच्छे पढ़ने वाले बच्चों के साथ संपर्क बडाये स्कूल परिसर में माता-पिता पढ़ाई के लिए भेजते हैं। इसलिए सभी का समय वर्तमान में पढ़ाई का है। इसी दौरान थाना प्रभारी मनीषा दांगी द्वारा महिलाओं के संबंध में होने वाले अपराधों के विषय में सुरक्षा के उपाय भी साझा किये इसी के साथ घरेलू हिंसा और छात्राओं के साथ मोबाइल द्वारा होने वाले अपराधों के विषय में भी जानकारी दी। इस कार्यशाला में स्कूल प्रिंसिपल प्रकाश डाबी ने नवागत थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर लोकेश कुशवाहा का परिचय उपस्थितछात्र-छात्राओं से कराते हुए स्वागत किया। इस कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भी जिज्ञासा बस कुछ प्रश्न पूछे जिसका उत्तर थाना प्रभारी दागीं द्वारा दिया गया। सी एम राइज स्कूल के प्रिंसिपल प्रकाश चंद डाबी ने बताया कि धीरे-धीरे स्कूल का दायरा बढ़ रहा है। दूर-दूर से बच्चे आ रहे हैं ऐसे में आने-जाने का समय उनका बहुत कीमती रहता है। रास्ते में भी वह समय का सदुपयोग करते हुए पढ़ाई करते रहे। पूरे स्कूल का रिजल्ट इस वर्ष बेहतर रूप से देना है। इस दौरान स्कूल परिवार से शिक्षिका प्रीति मेम सुलोचना व्यास ज्योति सिंह सोनिया वर्मा विंध्या जी ललित तिवारी विलाम डाबर भी उपस्थित रहे।