एसडीएम से पक्ष में आदेश कराने मांगी थी 20 हजार की रिश्वत
नवभारत न्यूज
रीवा, 11 दिसम्बर, जिले में राजस्व महाअभियान चल रहा है और दूसरी तरफ खुलेआम एसडीएम कार्यालय में रिश्वतखोरी चल रही है. त्योंथर एसडीएम कार्यालय में पदस्थ रीडर को बुधवार की शाम 14 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रीडर ने शिकायतकर्ता के पक्ष में आदेश कराने के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी थी और 14 हजार लेते अपने कार्यालय कक्ष में पकड़ा गया. जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता उमेश कुमार शुक्ला निवासी मझिगवां तहसील त्योंथर जिला रीवा द्वारा लोकायुक्त एसपी कार्यालय रीवा में शिकायत की थी कि एसडीएम कार्यालय त्योंथर के रीडर शशि कुमार विश्वकर्मा जिला मूल पद खंड लेखक है के द्वारा 20 हजार की रिश्वत मांगी गई है. दरअसल शिकायतकर्ता से संयुक्त खसरा नम्बर 329 बटांक के नक्शा तरमीम हेतु तहसीलदार त्योंथर द्वारा दिये गये निर्णय के विरूद्ध अनुविभागीय अधिकारी राजस्व त्योंथर के न्यायालय में विचाराधीन राजस्व प्रकरण में शिकायतकर्ता के पक्ष में एसडीएम से आदेश कराने के लिये रिश्वत की मांग की. पूरे मामले की जांच कराई गई और उसके बाद आरोपी को रंगे हाथ पकडऩे टीम गठित की गई. बुधवार की शाम 4 बजे आरोपी रीडर शशि कुमार विश्वकर्मा को उसके कक्ष में 14 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया. प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के निर्देश पर पूरी कार्यवाही की गई. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है. कार्यवाही में निरीक्षक जियाउल हक सहित 12 सदस्यीय टीम मौजूद रही.