1.16 लाख का गांजा समेत दो पकड़ाए
जबलपुर। क्राईम ब्रांच एवं गढा पुलिस की टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजे के कारोबार में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार कर 5 किलो 842 ग्राम गांजा जप्त किया है। टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि सूचना मिली शारदा मंदिर पानी की टंकी के पास दो लोग खड़े हुए हैं जिनके दोनों कैरी बैग एवं पिट्ठू बैग में अवैध रूप से कई बटनदार चायना चाकू रखे हैं थोक में खरीदकर लाये हैं जिन्हें बेचने के लिये खड़े हैं सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई, सुरेश कुमार स्वामी 44 वर्ष निवासी शारदा चैक थाना गढ़ा एवं राजेन्द्र बाथरे 50 वर्ष निवासी बेदीनगर राम मंदिर के पीछे गढ़ा को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर पिट्ठू बैग के अंदर 5 किलो 842 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 16 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।