श्रीराम मंदिर पर माता जी की पूजन के लिए खोली बाड़ी

पानसेमल: नगर के श्रीराम मंदिर में गणगौर पर्व पर माताजी की बाड़ी सुबह दर्शन एवं पूजन हेतु खोली गई जिसके बाद श्रद्धालुओं ने माता जी का दर्शन कर पूजन किया। भीकन गांव के पुजारी हेमंत तारे द्वारा बाड़ी का पूजन किया जा रहा है। नगर के विभिन्न वार्डो से श्रद्धालुओं ने सहपरिवार कुशल कामना के साथ पूजा अर्चना की और प्रसादी वितरण की।
नगर के श्रीराम मंदिर में महिलाओं द्वारा भक्ति भाव एवं उल्लास के साथ गणगौर गीत एवं झालरिए गाए जा रहे है। नगर में 8 परिवारों में माताजी के रथ बनाए गए हैं,तीज तिथि पर माताजी को घर पर लाया जाता है,तीसरे दिन माताजी का विसर्जन गणगौर घाट पर किया जाता है।
वहीं दूसरी ओर
पानसेमल नगर में मारवाड़ी (वैश्य) समाज द्वारा 16 दिवसीय गणगौर उत्सव के दौरान नगर में दुल्हा दुल्हन का बाना निकाला गया।दूल्हा दुल्हन को हल्दी मेंहदी की रस्मों के बाद नगर के मुख्य मार्ग से दूल्हा दुल्हन का बाना निकालकर भ्रमण कराया तीज पर माताजी का विधिविधान से विसर्जन किया गया।

Next Post

आपराधिक न्याय को तकनीकी क्षमता और नवाचार से जोड़ने की जरूरत: वैष्णव

Tue Apr 1 , 2025
नयी दिल्ली 01 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों का हवाला देते हुये मंगलवार को कहा कि प्रभावी आपराधिक न्याय का भविष्य कानूनी ढांचे को तकनीकी क्षमता और संस्थागत नवाचार के साथ जोड़ने में निहित […]

You May Like