कमिश्नर और आईजी ने मुख्यमंत्री दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

नवभारत न्यूज

रीवा, 10 दिसम्बर, मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 14 दिसम्बर को मऊगंज कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित समारोह में पोषण आहार, अक्षय पात्र तथा छात्रवृत्ति का वितरण करेंगे. कार्यक्रम प्रात: 11 बजे आरंभ होगा. रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद तथा आईजी एमएस सिकरवार ने मऊगंज का दौरा करके मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया. कमिश्नर तथा आईजी ने प्रस्तावित कार्यक्रम के समारोह स्थल तथा हेलीपैड का भ्रमण किया. इस अवसर पर विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री का मऊगंज में पहली बार आगमन हो रहा है. मुख्यमंत्री का समारोह में भव्य स्वागत किया जाएगा. समारोह में जिन कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया जाना है उनसे जुड़े अधिकारी इन उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें. मऊगंज में प्रमुख स्थलों पर होर्डिंग लगाकर तथा सोशल एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से इन उपलब्धियों की जानकारी आमजनता तक पहुंचाएं. कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी का नवगठित मऊगंज जिले में प्रथम आगमन हो रहा है. समारोह में 15 से 20 हजार व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है. समारोह में आने वाले व्यक्तियों के बैठने, पानी, साफ-सफाई और सुरक्षा की उचित व्यवस्था रखें. वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित करके उनमें समुचित संकेतक लगा दें. छोटे और बड़े वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाएं.

कमिश्नर ने कहा कि समारोह में जिला चिकित्सालय मऊगंज के भवन तथा सीतापुर-हनुमना सूक्ष्म दबाव उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे. संबंधित अधिकारी इसके लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. इनके साथ-साथ अन्य प्रमुख निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी समारोह में कराएं. कमिश्नर ने मंच व्यवस्था, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, उपचार व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था तथा हितग्राहियों को हितलाभ वितरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए. मौके पर उपस्थित कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने समारोह के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री के दौरे की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. मऊगंज में सुव्यवस्थित तरीके से कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा. निरीक्षण के समय भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सपना त्रिपाठी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

Next Post

सर्दी में ठिठुरते स्कूल जा रहे बच्चे, अभिभावक बोले- स्कूलों का समय बदला जाए 

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नीमच। ठंडक ने दस्तक दे दी है, लेकिन अधिकारियों को स्कूलों में बच्चों की कोई फिक्र नहीं है। अभी तक नियम के अनुसार सर्दी शुरू होते ही स्कूल में समय का परिवर्तन कर दिया जाता था। मौजूदा […]

You May Like