पांच जुआरी गिरफ्तार, फड़ से नगद 49 हजार जब्त
जबलपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 6 के बाहर मेट्रो बस स्टाप में स्टाइगर पर हार जीत पर दांव लग रहा था। जिसकी भनक लगते ही क्राइम ब्रांच एवं सिविल लाईन पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश देते हुए पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। फड़ से नगद 49 हजार 620 रूपये जप्त किये गये हैं।
टीआई धीरज राज ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि प्लेटफार्म नम्बर 6 के बाहर मेट्रो बस स्टाप पर कुछ लोग छतरी के नीचे टेबल पर स्टाइगर पर रूपये का हार जीत पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं सिविल लाईन थाने की संयुक्त टीम ने दबिश दी। बस स्टाप पर लाल पीले रंग की बड़ी छतरी के नीचे लोहे की टेबल पर स्टाइगर पर रूपये पैसे का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे सुमित सुंदरानी 28 वर्ष निवासी छोटी ओमती खलासी लाईन ओमती, प्रकाश दुसिया 62 वर्ष निवासी बड़ी खटीक मोहल्ला भरतीपुर, अल्ताफ खां 25 वर्ष निवासी छाया निवास हनुमानताल, रामू मौर्य 52 वर्ष निवासी राम मंदिर के पास बड़ी ओमती, हरदीप दिवाकर 27 वर्ष निवासी रेल्वे कालोनी मालगोदाम सिविल लाईन को को पकड़ा गया। फड से 49 हजार 620 रूपये, 3 स्टाइगर, एक लोहे की टेबल, बड़ी छतरी, पुराना पेपर 2 पन्ने, जप्त की गई।